आगरालीक्स…आपके वॉट्सएप पर नीले रंग का रिंग आइकन शो हो रहा है तो यह बड़े काम का है। जानिये क्या फायदे उठा सकते हैं आप
एआई की सुविधा मिल रही है इस आइकन से
अगर मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर नीले रंग का रिंग आइकन शो हो रहा है तो ये जानकारी आपके लिए है। यह नीले रंग का आइकन कुछ और नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस (एआई) है, ये सुविधा यूजर्स की सुविधा के लिए दी गई है।
टेस्टिंग में पास होते ही यूजर्स के लिए शुरू
मेटा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हर दिन किसी ना किसी अपडेट पर काम करता है अगर वो टेस्टिंग में पास होते हैं तो उन्हें यूजर्स के लिए शुरू कर देता है. ये रिंग आइकन आपकी सुविधा के लिए ही दिया गया है. जानिये इसे कैसे इस्तेमाल करें औरइसके फायदे
नीला रिंग आइकन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस है तो आप इससे काफी कुछ कर सकते हैं। इस पर आप किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं। फोटो भी जेनरेट कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको चैटबॉक्स में विषय लिखना होगा और सेंड करना होगा।
इमेज नहीं समझ पाया तो मैसेज करेगा
एआई आपके विषय को पढ़कर आपको वो इमेज जेनरेट करके देगा, अगर मेटा एआई वो इमेज नहीं समझ पाता है तो वो आपको मैसेज भेज देता है कि वो ये फोटो नहीं जेनरेट कर सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए बस आपको इस रिंग आइकन पर क्लिक करना है, इसके बाद इसको अलाउ करना है, अब आपके सामने नॉर्मल चैट बॉक्स की तरह चैट ओपन हो जाएगी। यहां पर आपको जो सवाल पूछना है वो भी लिख सकते। हैं और जो फोटो जेनरेट करनी है उसका प्रॉम्प्ट भी लिख सकते हैं। इस पर आपको कम शब्दों में अपना प्रॉम्प्ट लिखना होगा जिसे एआई रीड कर सके और आप जैसी फोटो बनाना चाहते हैं आपको मिल जाए।
ये होगा फायदा
इस पर आप जो डिश बनाना चाहते हैं उसकी रेसिपी भी पूछ सकते हैं ये आपको कई सारे आसन रेसिपी लिख कर भेज देता है आप अपने हिसाब से पिक कर सकते हैं। इस फीचर के बाद आपको अलग किसी एआई प्लेटफॉर्म का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. इससे आपका सब्सक्रिप्शन का खर्चा भी बचेगा। आप इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर ही फोटो जेनरेट और अपने सवालों का जवाब जान सकते हैं।