आगरालीक्स…(17 November 2021 Agra News) आगरा में एक युवक पेड़ पर लटका मिला..देर रात पिता को दवाई देने के लिए निकला था लेकिन सुबह मिली उसकी मौत की सूचना…
आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र में एक युवक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. ग्रामीणों ने युवक की मौत की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. परिजनेां का कहना है कि देर रात युवक अपने पिता को पेट के दर्द की दवाई देने के लिए गया था. उन्होंने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले को आत्महम्या ही बता रही है लेकिन इस मामले की जांच जारी है.
मामला पिनाहट के क्योरी बीच गांव का है. यहां शम्भू दयाल रहता था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को शम्भू अपने पिता को पेट के दर्द की दवा देने के लिए उनके पशुओं के बाड़े में गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. उन्होंने सोचा कि वो किसी दोस्त के पास जाकर सो गया होगा लेकिन आज सुबह सूचना मिली कि शम्भू की मौत हो गई है और उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. इस पर परिजन वहां पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
इधर मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया हे. उनका कहना है कि शम्भू के शरीर पर चोटों के निशान थे. गांव के ही कई युवकों से रंजिश चल रही है. डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने ही हत्या के मामले में फंसाने का प्रयास किया था लेकिन हम जांच में निर्दोष निकले. शम्भू के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी कई बार हमला भी कर चुके हैं जिसकी तहरीर उन्होंने दी थी.
इधर पुलिस अभी इस मामले को आत्महत्या ही मान रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस जांच कर रही है.