Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
The earthquake came again. Tremors felt in Delhi-NCR at 4.16 pm…#agranews
आगरालीक्स…फिर आया भूकंप. दिल्ली—एनसीआर में शाम 4 बजकर 16 मिनट पर महसूस किए झटके. तीव्रता 5.6. जानें क्यों आ रहा है भूकंप…
पिछले कुछ समय से दिल्ली एनसीआर सहित आगरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज शाम को भी दिल्ली एनसीआर में फिर से भूकंप आया है. शाम करीब 4 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी झटके महसूस हुए हैं. बता दें कि इससे पहले 4 नवंबर की रात 11 बजकर 32 मिनट पर नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 157 लोगों की मौत हुठ्र थी. तब दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पटना में भी झटके महसूस हुए थे. आगरा में भी झटके महसूस होने पर लोग सोसाइटीज से बाहर आ गए थे.
जानिए क्यों आता है भूकंप
गूगल और रिपोटर्स के अनुसार हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी—छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स लगातर तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं. टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.