The first day of the third test between India and Australia was washed out by rain, Jadeja and Akash got a chance
आगरालीक्स…भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुला। आस्ट्रेलिया के 28 रन। भारत की टीम में दो बदलाव।
भारत ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी का तीसरा मैच आज ब्रिसवेन में शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से मैच में व्यवधान होता रहा।
आखिरी दो सेशन में बिलकुल खेल नहीं हुआ
लंच के बाद आखिरी दो सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्द कर दिया गया। कल मैच आधा घंटे पहले शुरू होगा।
भारत ने दो और आस्ट्रेलिया टीम में एक बदलाव
भारत और आस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। भारत ने तीसरे टेस्ट में दो बदलाव किए हैं। अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा के स्थान पर आकाशदीप को टीम में शामिल किया है। आस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है, उसने बौलेंड के स्थान पर जोश हैजलवुड को शामिल किया है।