आगरालीक्स…सऊदी अरब में हुआ चांद का दीदार. आगरा सहित पूरे भारत में 31 मार्च को मनाई जाएगी ईद…
आज यानी 29 मार्च को सउदी अरब में ईद का चांद नजर आ गया है. अब सउदी अरब में 30 मार्च रविवार को ईद उल फितर मनाई जाएगी. वहीं भारत में 30 मार्च को चांद नजर आएगा और ईद 31 मार्च सोमवार को मनाई जाएगी. हर बार भारत से एक दिन पहले सउदी अरब में ईद मनाई जाती है. सउदी अरब में रमजान एक दिन पहले यानी 1 मर्चा से शुरू हुआ था तो वहीं, भारत में रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी.