Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
The rules of banks will change from tomorrow, get this work done today #agranews
आगरालीक्स(30th September 2021 Agra News)… कल से बदल जाएंगे बैंकों के ये नियम. इसीलिए ये काम आज ही कर लीजिए. आज अंतिम दिन.
कल से हो सकती है परेशानी
बैंक खातों में सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना, डीमेट खाते की केवाईसी कराना, नई चेक बुक और लोन के लिए अप्लाई करना है तो ये काम आज ही कर लें। आज अंतिम दिन है। कल से आपको परेशानी हो सकती है।
बैंक खातों में अपडेट कराएं मोबाइल नंबर
एक अक्टूबर से नया आॅटो डेबिट पेमेंट सिस्टम शुरू होने जा रहा है। इसका मतलब है कि आपने मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग में बिजली, मोबाइल बिल, एलआईसी, हाउस रेंट, हाउस टैक्स या अन्य किसी खर्च को आॅटो डेबिट मोड में डाला है तो निश्चित तारीख को बैंक खातों से रुपया अपने आप कट जाएगा। इस सुविधा के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है। इस नई व्यवस्था के तहत बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से पांच दिन पहले ग्राहक को मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना होगा, जिस पर ग्राहक की मंजूरी होनी चाहिए। पांच हजार रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर ओटीपी जरूरी किया गया है।
नई चेक बुक लें
इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक की पुरानी चेक बुक कल से बेकार हो जाएंगी। अगर आप चाहते हैं तो आगे समस्या न आए तो जल्द ही चेक बुक नई ले लें।
नए डीमेट खातों में खुलवाने में बदलाव
सेबी ने नए ट्रेडिंग और डीमेट खातों में खुलवाने में बदलाव किया है। अगर आपका डीमेट एकाउंट है तो उसे आज ही केवाईसी करानी होगी। अन्यथा खाता डिएक्टिवेट हो जाएगा।
लोन के लिए एप्लाई
पीएनबी ने आज तक होम लोन प्रोसेसिंग फीस और डाक्यूमेंटेशन चार्ज न लेेने का फैसला किया है। ऐसे में आप पीएनबी से होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसका लाभ आज शाम तक ही मिल सकता है।