मथुरा…(9 June 2021 Mathura) मथुरा के गोवर्धन में चौकीदार की निर्मम हत्या. फार्म हाउस की रखवाली कर रहा था चौकीदार…
थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित स्थानीय माधुरीकुंड फार्म हाउस के एक चौकीदार की तेज धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी जंगल की आग की तरह सब जगह फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जाता हैं कि मंगलवार साय 4 बजे करीब 58 वर्षीय चौकीदार भीकू बघेल माधुरी कुंड फार्म हाउस पर ड्यूटी करने गया था. शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक उसकी ड्यूटी थी. दूसरी शिफ्ट की ड्यूटी दूसरे चौकीदार गुलाब सिंह निवासी ग्राम सोंसा की 12 से सुबह 8 बजे तक थी. बताया जाता है कि फार्म हाउस पर भीकू बघेल चारपाई पर आराम कर रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इसकी जानकारी उस समय हुई जब दूसरा चौकीदार गुलाब सिंह अपनी ड्यूटी के लिए फार्म हाउस पहुंचा. वहां भीकू को मृत देख उसकी चीख निकल गई. उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या की गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल का एसपी देहात श्रीश चंद ने निरीक्षण किया और तत्काल हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए.