The Salt Cafe nominated in four sections for the ‘Times Food & Nightlife Awards 2023’, Give missed call to vote on 01140126287
आगरालीक्स…आगरा का The Salt Cafe प्रतिष्ठित Times Food & Nightlife Awards 2023 के लिए चार सेक्शन में नॉमिनेट. वोट के लिए दें 01140126287 पर मिस्ड कॉल
आगरा का The Salt Cafe किचन और बार को प्रतिष्ठित टाइम्स फूड एंड नाइटलाइफ अवाडर्स 2023 में नॉमिनेशन मिला है. कैजुअल डाइनिंग और कैजुअल नाइटलाइफ की श्रेणी में आगरा के The Salt Cafe को चार कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
ये हैं चार कैटेगरी
बेहतरीन माहौल
सर्वश्रेष्ठ कॉकटेल बार
बेस्ट पॉकेट फ्रेंडली बार
सर्वश्रेष्ठ बहु-व्यंजन रेस्तरां
आगरा के The Salt Cafe को सभी का और खासकर आगरावासियों का समर्थन चाहिए जिसके लिए आगराइट्स को नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल यानी वोट देना है.
इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर दर्ज करें अपना वोट
01140126287