नईदिल्लीलीक्स (19th October 2021 )… फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार ने लगाई छलांग. 62 हजार के पार सेंसेक्स. एपल के उत्पादों से..
भारतीय शेयर बाजार पिछले एक हफ्ते से पूरी तरह फेस्टिव मूड में दिख रहा है। बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को पहली बार 62000 के आंकड़े को छुआ। सेंसेक्स सुबह 391 अंकों की बढ़त के साथ खुला। इसने 62156.48 अंक पर कारोबार शुरू किया। इसके बाद इसमें 394 अंकों की उछाल आई। इसी तरह एनएसई यानि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी तेजी दिखी। यह 125 अंकों की तेजी के साथ 18602.35 अंकों पर खुला।

आईटी सेक्टर में तेजी
शेयर बाजार में मंगलवार को आईटी और कैपिटल गुड्स सेक्टर में एक से दो फीसदी की तेजी देखी गई। इसके अलावा आईआरसीटीसी का शेयर आठ फीसदी से अधिक उछाल पर था। यह 6375.45 रुपये तक पहुंच गया। इसके साथ ही इसका मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।
ऐपल के उत्पादों ने दिखाई आशा की किरण
जानकारों का मानना है कि ऐपल कंपनी के नए उत्पाद मार्केट में आ रहे हैं। इससे टेक्नोलाजी कंपनियों को काफी आशा है। इसके अलावा अमेरिका में एस एंड पी और नेस्डेक भी सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए थे। इससे अंतरराष्ट्रीय मजबूती के संकेत मिल रहे हैं।