The young man climbed on the coach of the train and burnt alive after coming under the grip of OHE line…#kasganjnews
आगरालीक्स…ट्रेन के कोच पर चढ़ा युवक ओएचई लाइन की चपेट में आकर जिंदा जला. खौफनाक हादसा देख यात्रियों की निकल गई चीखें…
कासगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर को ऐसा खौफनाक हादसा हुआ जिसे देखकर यात्रियों की चीखें निकल गईं. चप्पल उतारने के लिए ट्रेन के कोच पर चढ़ा युवक ऊपर ओएचई लाइन की चपेट में आ गया और धू—धू कर जिंदा जलने लगा. यह देखकर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. जानकारी पर रेलवे कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति को बंद किया और अग्निशमन उपकरणों से युवक के शरीर में लगी आग को बुझाया लेकिन युवक की जलकर मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को नीचे उतारा. मृतक की शिनाख्त की जा रही है.

ये है पूरा मामला
मामला कासगंज रेलवे स्टेशन का है. यहां प्लेटफार्म नंबर दो पर एक एक्सप्रेस ट्रेन जो कि फर्रूखाबाद जा रही थी वह खड़ी हुई थी. इस दौरान एक बंदर महिला की चप्पल को छीनकर भाग गया और ट्रेन के कोच के ऊपर जाकर बैठ गया. लोगों ने किसी तरह हल्ला मचाया तो बंदर चप्पल को कोच के ऊपर छोड़कर वहां से भाग गया. इस पर एक युवक ट्रेन के कोच पर ऊपर चढ़ गया लेकिन इस दौरान वह ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन की चपेट में आ गया. बुरी तरह से करंट लगने से यूवक धू धू कर जलने लगा. यह नजारा देखते ही स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और यात्रियों की चीखें निकल गईं. विद्युत आपूर्ति् को बंद किया गया जिसके बाद अग्निशमन उपकरणों से आग को बुझाया गया लेकिन तब तक युवक की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.