आगरालीक्स …आगरा में एक युवक के लैपटॉप में अपनी पत्नी की अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति की रिकॉर्डिंग थी, युवक का आरोप है कि अवैध संबंध के सुबूत मिटाने के लिए घर में चोरी की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कालिंदी विहार निवासी युवक एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत है। शनिवार रात साढ़े नौ बजे वह घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे थे। सामान बिखरा पड़ा था। 53 हजार रुपये, तीन अंगूठी, एक चेन, लैपटॉप, शैक्षिक दस्तावेज और चोरी हो गया। युवक ने अपने ने आरोप लगाए हैं कि चोरी उसके ससुरालीजन द्वारा करवाई गई है।
पत्नी को युवक के साथ पकडा था
युवक की शादी पांच साल पहले सेक्टर-10 निवासी युवती से हुई थी। उनका डेढ़ साल का बेटा है। युवक का आरोप है कि सात महीने पहले वह घर पहुंचा तो पत्नी किसी और के साथ अपत्तिजनक हालत में थी। उसने इसकी रिकॉर्डिंग कर लैपटाप में डाल दी थी, उस दिन से पत्नी अपने पिता के घर चली गई। शनिवार शाम को ससुर अपने साथ कुछ लोगों को लेकर शाह मार्केट में पहुंचा था। उससे सबूत भी मांगे थे। जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment