Wednesday , 12 March 2025
Home आगरा Third wave in Agra: Patients growing faster than the second wave…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Third wave in Agra: Patients growing faster than the second wave…#agranews

आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा में तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार अधिक तेज. दूसरी लहर की तुलना में तेजी से बढ़ रहे मरीज

शहर में कोरोना बहुत से तेजी से बढ़ रहा है। दूसरी लहर की अपेक्षा तीसरी लहर में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कई गुना ज्यादा है। शहर में मात्र सात दिन में 452 केस मिल चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 169 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गये। एसएन मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 7 हो गयी है। शेष सभी लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है, केवल गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। चिकित्सकों ने संक्रमण की रफ्तार अभी और तेज होने की संभावना व्यक्त की है।

तीसरी लहर में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज देखी जा रही है। संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। इसका कारण डेल्टा वैरिएंट और ओमिक्रान दोनों का संक्रमण है। डेल्टा वैरिएंट की तरह ओमिक्रान भी तेजी से फैल रहा है। इसके संक्रमण की दर दो गुना बतायी गयी है जबकि डेल्टा वैरिएंट की दर इस समय ज्यादा बढ़ गयी है। अपने शहर की बात करें तो पिछले साल जनवरी की तुलना में इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में साढ़े चार गुना मरीज अधिक संक्रमित पाए गये हैं।

इस समय डेल्टा और ओमिक्रान दोनोें ही वैरिएंट का खतरा है। यानी खतरा दोगुना बढ़ गया है लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। हालांकि ओमिक्रान के लक्षण कम हैं और देरी से सामने आ रहे हैं लेकिन लापरवाही बरतना घातक होगा क्योंकि इसके संक्रमण की दर डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा है। अभी इसकी शुरूआत हुई है। इसका संक्रमण अभी और बढ़ने की संभावना है।

कोरोना वैरिएंट के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि जीनोम सीक्वेसिंग में डेल्टा और ओमिक्रान वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दोनों वैरिएंट के चलते ही शहर में संक्रमण की दर बढ़ी है। उन्होंने बताया कि जो लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं उनके संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं ताकि संक्रमण की दर को बढ़ने से रोका जा सके।
शुक्रवार को जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई उनमें एसएन अस्पताल के दस चिकित्सक भी शामिल हैं। इनमें से पांच चिकित्सक वरिष्ठ हैं जबकि पांच जूनियर डाक्टर हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों में एक विभागाध्यक्ष भी बताए गये हैं। ये सभी होम आइसोलेशन में हैं। एसएन के अब तक 14 चिकित्सक संक्रमण की शिकार हो चुके हैं।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 12th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News : Kangaroo Kids Pre School children visit Police Station & Fire Station in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के कंगारू किड्स प्रीस्कूल के नन्हें मुन्ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police did checking near girls college and schools in Agra…#agranews

​आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Agra felt quite hot today. The day temperature reached 36 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज अच्छी खास गर्मी हुई महसूस. दिन का तापमान 36...

error: Content is protected !!