आगरालीक्स…(17 May 2021 Agra) आगरा की ये ब्लड बैंक कोरेाना मरीजों के लिए दे रही बिना एक्सचेंज के प्लाज्मा. पढ़ें पूरी खबर
विदाउट एक्सचेंज कोविड प्लाज्मा उपलब्ध
इस समय कई दवाओं को कोविड मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है तथा इसमें प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. ऐसे में इस थेरेपी के जरिए कोरोना से जंग जीत चुके एक व्यक्ति का प्लाज्मा दूसरे कोरोना मरीजों की जान बचा सकता है. अक्सर यह देखने मे आया है कि मरीज के तीमारदारों को प्लाज़्मा प्राप्त करने के लिए कई मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस परेशानी के बोझ को कम करने के लिए अगर आगरा मंडल या बाहर के किसी कोरोना मरीज को प्लाज्मा चाहिए तो लोकहितम ब्लड बैंक द्वारा संचालित प्लाज़्मा बैंक से विदाउट एक्सचेंज प्लाज़्मा उपलब्धता के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है.
इस नंबर पर करें संपर्क
लोकहितम ब्लड बैंक द्वारा संचालित प्लाज्मा बैंक से विदाउट एक्सचेंज प्लाज्मा लेने के लिए 9719113468 पर सम्पर्क कर सकते हैं. प्लाज्मा बैंक में पर्याप्त स्टॉक रहे, इसके लिए जनहित में लोकहितम ब्लड बैंक कोविड रिकवर्ड लोगों से अपील करती है कि वह स्वेच्छिक प्लाज़्मा दान करने के लिए आगे आएं जिससे कोविड मरीजों को ससमय प्लाज़्मा बिना किसी बाधा के जारी किया जा सके. यह जानकारी ब्लड बैंक के निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने दी.