This much madness for iPhone: bought old iPhone for 64 lakhs
आगरालीक्स…आईफोन को लेकर दिवानगी ऐसी भी. एक लाख का आईफोन 64 लाख में खरीदा. जानिए पूरा रोचक मामला..
पुराना आईफोन 64 लाख में खरीदा
क्या आपने सुना है की कोई फोन 64 लाख में खरीदा गया हो, अगर नहीं तो आइये आपको एक ऐसा रोचक मामला बताते है. पुराने आईफोन को 64 लाख में बेचने का ऐसा मामला सामने आया जिसको सुनने के बाद आप भी यही कहेंगे कि क्या दिमाग है. फोन को 64 लाख में बेचने का मामला सामने आया है और चौंकने वाली बात इसलिए है क्योंकि ना तो फोन सोने का था और ना ही उसमें हीरे चांदी लगी थी. इसके बाद भी फोन 64 लाख में बिक गया.
यूएसबी टाइप सी पोर्ट लगाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट केन पिलोनेल ने आईफोन X को मॉडिफाई करके उसमें USB टाइप C पोर्ट लगा दिया और इस पोर्ट को लगाने के बाद भी आईफोन काम कर रहा था. जिसके बाद वह आईफोन X मॉडिफाइड USB टाइप C वाला आईफोन X बन गया. आईफोन में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट दिया जाता है. इस बार आईफोन की जो सीरीज लांच हुई उसमें यूजर्स को लगा था की कंपनी आईफोन 13 के साथ USB टाइप C पोर्ट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद इस छात्र ने आईफोन X जो कि 2017 में लॉन्च हुआ था और जिसकी कीमत 1 लाख रूपये थी, उसको मॉडिफाई करके 1 नवंबर को eBay पर नीलामी के लिए डाल दिया. लोगों ने बाली लगानी स्टार्ट कर दी जिसके बाद बोली 1600 डॉलर से शुरू हुई और अंत में 86000 डॉलर में एक यूजर ने इसे खरीद लिया.