पटनालीक्स……पीएम मोदी ने कहा है कि भारत को आंख दिखाने वाले आज आटे के लिए भी भटक रहे हैं। बिहार में नीतीश के नेतृत्व में हालात बदले..
बिहार के नवादा की रैली में गरजे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने यह बात आज यहां नवादा में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित एक रैली में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समझ ले कि कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे इसी बिहार के युवाओं ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि खड़गे के बयान पर शर्म आती है। पीएम ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हिन्दुस्तान को जो आंख दिखाते थे वो आटे के लिए भी भटक रहे हैं।
राम मंदिर का विरोध करने वालों को सबक सिखाना
उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम करना बाकी है। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि कुछ लोगों में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आ गए तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि रावनवमी आ रही है। भाइयों बहनो पाप करने वालों को भूलना नहीं।
मोदी की गारंटी से घबरा गया है इंडी गठबंधन
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या।
उल्लेखनीय है कि कल पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लीम लीग की छाप होने की बात कही थी।