आगरालीक्स …चौंकाने वाला खुलासा यूपी पुलिस अपराधियों को यमलोक में पहुंचा देती है, इसी पंच लाइन ने 10 वीं फेल छात्र को आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का आईडिया दिया।
यूपी में डीजी कंट्रोल रूम में आगरा के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पहुंचा, हरकत में आई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पुलिस ने पुष्पांजलि विहार धौलपुर के निवासी 21 साल के गोपेश को अरेस्ट कर लिया, उसने पहले खुद को 10 वीं का छात्र बताया था और खुद को नाबालिग बता रहा था पूछताछ में पता चला कि वह 10 वीं फेल है और उम्र 21 साल है। ( Threat of Blast in Airport & Railway Station Agra, 10th Fail arrested from Dholpur, Full Detail)
बहन को परेशान करने वाले को सबक सिखाने के लिए दी धमकी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गोपेश की ममेरी बहन को अमित नाम का युवक परेशान कर रहा था, उसने उसे समझाया, पुलिस में भी मौखिक रूप से शिकायत की लेकिन वह नहीं माना। उसने अमित को सबक सिखाने के लिए प्लानिंग की। उसने मीडिया के माध्यम से यह सुन रखा था कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को यमलोक में पहुंचा दिया जाता है उनका पुलिस एनकाउंटर कर देती है। यहां से उसे आईडिया मिला।
बहन को परेशान करने वाले युवक के मोबाइल से भेजा ईमेल
गोपेश ने ममेरी बहन को परेशान करने वाले अमित का मोबाइल चोरी कराया। उसने एक सिम ली और फर्जी नाम से अमित के मोबाइल से धमकी भरा ईमेल किया, इसमें मुख्यमंत्री और पुलिस को धमाके से रोकने की चुनौती जी, जिससे अमित को जल्दी पकड़ा जा सके। इसके बाद सिम तोड़ दी और मोबाइल बंद कर रख दिया।
इंटरनेट इस्तेमाल करने से पकड़ा गया गोपेश
मोबाइल बंद था ऐसे में पुलिस ने पता किया कि ईमेल भेजने के लिए इंटरनेट का सर्वर कहां से इस्तेमाल हुआ है, गोपेश ने अपने इंटरनेट का इस्तेमाल कर मोबाइल से ईमेल भेजा था। इस तरह पुलिस ने उसे पकड़ लिया।