आगरालीक्स…(18 December 2021 Agra News) सामूहिक हत्याकांड में मिली थी फांसी की सजा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगरा की सेंट्रल जेल से रिहा हुए तीन आरोपी…जानिए मामला
आगरा की सेंट्रल जेल में सामूहिक हत्याकांड में मिली फांसी की सजा के तीन आरोपी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिहा कर दिए गए. तीनों को आज आगरा की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया.

जानिए मामला
मामला बुलंदशहर का है. नरैरा के गांव पिलखना में वर्ष 2014 मं 6 लोगों की हतया कर दी गई थी. इसमें यहां के रहने वाले मौसम खान, उनकी पत्नी, बेटे व बहू समेत 6 लोगों की हत्या की गई थी. हत्या का आरोपी मौसम का एक पुत्र मोमिन, भतीजा जैकम और नाती साजिद को आरोपी बनाया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों के खिलाफ केस चला. हाईकोर्ट ने तीनों को फांसी कीस जा की पुष्टि की थी. बताया जाता है कि एक सामाजिक संस्था के माध्यम से इस फैसले के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इन तीनों को बरी करने का फैसला सुनाया, जिसके बाद शनिवार को तीनों को आगरा की सेंट्रल जेल से बरी कर दिया गया. तीनों रिहा हुए बंदियों को लेने उनके परिजन पहुंचे.