आगरालीक्स.. (Agra News 8th September)आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास इंडस्ट्रियल कारिडोर के लिए फ्रांस की कंपनी सहित तीन कंसल्टेंट नियुक्ति, लगेंगी फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार।
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के बीच में रहनकला और कुबेरपुर में एक हजार एकड जमीन पर इंडस्ट्रियल कारिडोर विकसित किया जाना है। इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्ति किए गए हैं। इसके लिए डीएम प्रभु एन सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इंडस्ट्रियल कारिडोर के लिए तीन कंसल्टेंट नियुक्ति किए गए हैं।

तीन कंसल्टेंट करेंगे क्लस्टर विकसित
आगरा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने के लिए इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड ने तीन कंसल्टेंट नियुक्ति किए हैं। इगिस इंटरनेशनल एसए फ्रांस, इगिस इंडिया कंसलटिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम और सीबीआइई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम को कंसल्टेंट नियुक्ति किया गया है। ये क्लस्टर विकसित करेंगे।
लगेंगी फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार
आगरा में एक हजार एकड में इंडस्ट्रियल कॉरीडोर विकसित किया जा रहा है। यह कॉरीडोर अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के समीप होगा। यहां फैक्ट्री विकसित की जाएंगी, इन फैक्ट्री में आगरा के लोगों को बडी संख्या में रोजगार मिल सकेगा।