Wednesday , 12 March 2025
Home बिगलीक्स Thunderstom & Rain killed 27 in Agra, Rs 4 Lakh compensation to victims family
बिगलीक्स

Thunderstom & Rain killed 27 in Agra, Rs 4 Lakh compensation to victims family

आगरालीक्स… आगरा में 132 किलोमीटर प्रति घंटा की आंधी से तबाही के मंजर से कोहराम मचा हुआ है, 27 की मौत हुई है। म्रतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों को चार लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। पोस्टमार्टम हाउस पर शव पहुंचने लगे हैं, पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
बुधवार रात आठ बजे आंधी शुरू हुई, आंधी तेज होने के बाद ही बारिश होने लगी। करीब 15 मिनट 132 किलोमीटर प्रति घंटा से आंधी चली और तेज बारिश हुई, इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पेड, दीवार और छज्जे गिरते चले गए, दीवार और छज्जे के नीचे दबे लोगों की मौत की सूचनाएं आने लगी। रात तक 27 लोगों की मौत की रिपोर्ट आई है, हादसे में तमाम लोग घायल हैं, इनमें से कई की हालत नाजुक है। सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत खेरागढ़ क्षेत्र में हुई है। आगरा शहर में दो, सैया में 4, फतेहाबाद और बाह में 2-2, कागरोल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
फतेहपुर सीकरी, अछनेरा, किरावली के गांवों में ओले बरसे। फतेहाबाद, बाह, पिनाहट, शमशाबाद, मलपुरा की ओर आंधी की रफ्तार ज्यादा रही। 45 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
मौत का बढता गया आंकडा
सैंया के कुकावर निवासी राजवीर के बेटे अंकी, भोला और बेटी सन्नो की मकान ढहने से मौत हो गई। जबकि राजवीर और उनकी पत्‍‌नी माया घायल हैं।
फतेहाबाद के जाजपुर में ओमदत्त (60), बले का वास में 65 वर्षीय रामवती (65) और खेरागढ़ के नगला उदैया निवासी अर्जुन सिंह ने दम तोड़ दिया। बाह के गांव रुदमुली में दीवार की चपेट में आकर 35 वर्षीय कुलदीप सिंह की जान चली गई। खेरागढ़ के डूंगरवाला में 55 वर्षीय राजो पत्‍‌नी राजवीर और उनके नाती की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई और चार अन्य चोटिल हो गए। एत्माद्दौला के प्रकाश नगर निवासी 52 वर्षीय सुभाष (52) ने दीवार गिरने से दम तोड़ दिया। खेरागढ़ के बुढ़ैरा से दो बच्चों को गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। तूफान से सैकड़ोंपेड़ और र्होडिंग्स धराशाई हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के पोल गिर पड़े।
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांवों में देर रात को दस और लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसमें नगला पूंछरी में दो, महुआ खेड़ा में दो, रुधऊ में एक, गुढैरा में तीन लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा चीत-सोन रोड पर आंधी से छिपकर ट्राली के नीचे बैठे दो लोगों की मौत हो गई। ये लोग जिस ट्राली के नीचे छिपे थे, उसी के नीचे दब गए। देर रात को एसएसपी अमित पाठक ने प्रभावित गांवों का दौरा किया।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested two accused of murdering one brother and injuring the other brother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने...

बिगलीक्स

Agra News: Two arrested including the manager who stole from a bakery located at Sanjay Place…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस स्थित अटलांटिक बेकरी में चोरी मैनेजर ने की...

बिगलीक्स

Agra News: The High Court rejected the petition of Nikita Sharma’s father in the Manav Sharma suicide case…#agranews

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग होकर आईटी...

बिगलीक्स

Video News: Police arrested four fraudsters who duped a businessman of Rs 42.5 lakh in the name of crypto currency in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 42.5 लाख की...

error: Content is protected !!