आगरालीक्स…आगरा में 130 किलोमीटर प्रति घंटा, यानी गतिमान की औसत की स्पीड से आए तबाही के तूफान में आठ की मौत हो गई, 27 साल पहले ऐसा तूफान आया था, बारिश 35 एमएम दर्ज की गई है।
आगरा में रात सात बजे आंधी के साथ तूफान और बारिश में पेड और टिनशेड उखडने लगे, तेज बारिश हवा के साथ तेज आवाज करती हुई लोगों को डराने लगी। कुछ ही देर बात शहर में हादसों की खबर आने लगी।
मकान से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम की छत गिरी, आठ की मौत
आगरा के ताजगंज के महुआखेडा में मकान के साथ पेड गिर गए, इसमें कई लोग दब गए। अंधेरे में बचाव कार्य में मुश्किल हुई। हादसे में 75 वर्षीय गौरी शंकर और 53 वर्षीय शमीर की मौत हो गई।
मकान से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम की छत गिरी, आठ की मौत
आगरा के ताजगंज के महुआखेडा में मकान के साथ पेड गिर गए, इसमें कई लोग दब गए। अंधेरे में बचाव कार्य में मुश्किल हुई। हादसे में 75 वर्षीय गौरी शंकर और 53 वर्षीय शमीर की मौत हो गई। इसके बाद डौकी में मकान के ढह जाने से सुल्तानपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय पूर्व प्रधान लंबरदार, अंगूरी देवी और ठाकुरदास की मौत हो गई। वहीं अधनेरा में तूफान और बारिश में तीन लोगों की मौत हुई है, यहां निर्मला, कलुआ और चंद्रवती की मौत हो गई। वहीं, दर्जनों पेड गिर गए, पुलिस कंट्रोल रूम की छत गिर गई। शहर में जगह जगह होर्डिंग गिर गए हैं।
27 साल पहले आया था तूफान
इससे पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी की मौत पर 21 मई 1991 को तूफान आया था। इसके बाद 1994 में 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से तूफान आया था और अब 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से तूफान आया है। अधिकतम तापमान एक डिग्री कम होकर 37.2 पर आ गया है। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। 35 मिमी बारिश का अनुमान बुधवार सात बजे से लेकर 10 बजे तक हुई बारिश लगभग 35 मिली मीटर रिकार्ड की गई है।
सडकों पर जाम, थमी ट्रेन
बारिश के साथ ही शहर में जाम लग गया, ओएचई लाइन टूटने से आगरा दिल्ली रूट पर जहां की तहां ट्रेनें थम गईं। रात 10 बजे के बाद यातायात सुचारू हो सका लेकिन ट्रेनें फंसी हुई हैं।
अंधेरे में डूबा आधा शहर

आधा शहर अंधेरे में डूबा हुआ है, कुछ क्षेत्र में लाइट आ गई है लेकिन तमाम जगह बिजली नहीं आई है।
पॉश कॉलोनी सप्तऋषि अपार्टमेंट की दीवार ढही
तूफान में मकान और दुकानों के साथ पॉश कॉलोनी सप्तऋषि अपार्टमेंट की दीवार ढह गई, जगह जगह पेड और होर्डिंग टूट कर गिए गए हैं।
