Wednesday , 16 April 2025
Home मनोरंजन Today is the 100th birth anniversary of popular singer ‘Mukesh ji’. let’s remember them through their songs
मनोरंजन

Today is the 100th birth anniversary of popular singer ‘Mukesh ji’. let’s remember them through their songs

आगरालीक्स…. जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां….लोकप्रिय गायक ‘मुकेश जी’ की आज 100वीं जन्मतिथि है. आओ इनके गीतों के जरिए इन्हें याद करें…मुकेश जी द्वारा गाया गया अपना फेवरेट गाना बताएं…

मुकेश चंद्र माथुर, जिन्हें भारतीय सिनेमा इतिहास में मुकेश के नाम से जाना जाता है, का 22 जुलाई को जन्मतिथि है. ये हिन्दी सिनेमा के एक प्रमुख पार्श्व गायक थे. राजकपूर की अधिकतर फिल्मों के गानें इन्हीं के द्वारा गाये गए हैं. 22 जुलाई 1923 को दिल्ली में जन्मे मुकेश जी की आवाज बहुत मधुर थी लेकिन उनके एक दूर के संबंधी मोतीलाल ने उन्हें तब पहचाना जब उन्होंने उसे अपनी बहन की शादी में गाते हुए सुना. मोतीलाल उन्हें बम्बई ले गए और अपने घर में रहने दिया. उनके गायन अभ्यास का पूरा इंतजाम किया.

मुकेश को हिन्दी फिल्म 1941 की निर्दोष में मुख्य कलाकार का काम किया. पार्श्व गायक के तौर पर न्हें अपना पहला काम 1947 में फिल्म पहली नजर में मिला. मु​केश जी का पहला गाया हुआ गाना है दिल जलता है तो जलने दे. इसमें अभिनय मोतीलाल ने किया है. इस गीत में मुकेश आदर्श गायक केएल सहगल के प्रभाव का असर स्पष्ट दिखाई दिया. 1959 में आई फिल्म् अनाड़ी के सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियानी गाने के लिए इन्हें पार्श्व गायन का सर्वश्रेष्ठ फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके अलावा 1974 में मुकेश को रजनीगन्धा फिल्म में कई बार यूं भी देखा है गाना गाने के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. 1976 में जब वे अमेरिका के डेट्रॉएट शहर में दौरे पर थे तब हृदयाघात होने से इनकी मृत्यु हो गई. आगरा के गीतकार और X factor fame करतार सिंह ने इस महान हस्ती के लिए आगरा मे आयोजन करने की मांग की है ।

मुकेश जी द्वारा गाए गए यादगार गीत
तु कहे अगर
ज़िन्दा हूँ मै इस तरह से
मेरा जूता है जापानी (फ़िल्म आवारा से)
ये मेरा दीवानापन है (फ़िल्म यहुदी से)
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार (फ़िल्म अन्दाज़ से)
ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना (फ़िल्म बन्दीनी से)
दोस्त दोस्त ना रहा (फ़िल्म सन्गम से)
जाने कहाँ गये वो दिन (फ़िल्म मेरा नाम जोकर से)
मैने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने (फ़िल्म आनन्द से)
इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल (फ़िल्म धरम करम से)
मैं पल दो पल का शायर हूँ
कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है (फ़िल्म कभी कभी से)
चंचल शीतल निर्मल कोमल (फ़िल्म सत्यम शिवम सुन्दरम् से)
दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समायी|
“एक प्यार का नगमा है”
“डम डम डिगा डिगा”

Related Articles

मनोरंजन

Actor Surendra Pal, who came to Agra, said that he has old memories from Agra and likes the people here a lot….#agranews

आगरालीक्स…आगरा आए अभिनेता सुरेंद्र पाल. महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य का किरदार निभाने...

मनोरंजन

Agra News: Shooting of the film ‘Dahej Ka Chakravyuh’ will be held in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ‘दहेज का चक्रव्यूह’ फिल्म की होगी शूटिंग. दहेज प्रथा के...

मनोरंजन

Police team reached the house of YouTuber Ranveer Allahabadia. Complaint also received from Parliament’s IT Committee

आगरालीक्स…यूट्यूबर रणवीर अलहाबादिया के घर पहुंची पुलिस की टीम. संसद की आईटी...

मनोरंजन

Saif Ali Khan discharged from hospital, expressed greetings to fans

आगरालीक्स…हमले के बाद पहली बार सैफ आए सामने. अस्पताल से हुए डिस्चार्ज....

error: Content is protected !!