आगरालीक्स…आज की मुख्य खबरें, दिल्ली की सीएम बनी आतिशी, अरविंद केजरीवाल के छुए पैर. पीएम मोदी अमेरिका में, बाइडन से वार्ता शुरू, किश्तवाड़ में सेना—आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी
आतिशी बनीं दिल्ली की सीएम, केजरीवाल के छुए पैर
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलवाई। आतिशी ने दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। दिल्ली के राज निवास में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सीएम आतिशी के साथ 5 कैबिनेट मंत्रियों ने भी गोपनीयता की शपथ ली है। शपथ लेने के बाद आतिशी ने केजरीवाल के पैर छुए।
अमेरिका में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम, बाइडेन से वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच डेलावेयर के ग्रीनविले में द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी अपने होटल वेलमिंगटन गए, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। अब वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं। जून में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान यह बाइडेन के साथ अमेरिका में उनकी दूसरी द्विपक्षीय वार्ता है।
नहीं उड़ पाया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वे आज झारखंड के दौरे पर थे। झारखंड का दौरा खत्म कर उन्हें वापस लौटना था लेकिन उनका हेलीकॉप्टर रिफ्यूल नहीं होने के चलते उड़ान नहीं भर सका। वे घंटे भर इंतजार भी करते रहे लेकिन हेलीकॉप्टर में रिफ्यूलिंग नहीं हो पाई, लिहाजा उन्हें सड़क मार्ग से वापस लौटना पड़ा।
‘मणिपुर में म्यांमार से घुसे 900 कुकी उग्रवादी,’
राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि 28 सितंबर के आसपास परिधीय गांवों पर संभावित उग्रवादी हमलों की रिपोर्ट के मद्देनजर चुराचांदपुर, तेंगनौपाल, उखरुल, कामजोंग और फेरजॉल के पहाड़ी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। कुकी छात्र संगठन ने एक बयान में मुख्यमंत्री के सचिव की ओर से पुलिस महानिदेशक (DGP) को लिखे एक कथित पत्र को भी ‘दुष्प्रचार’ करार देकर आलोचना की है। इसकी एक कॉपी सुरक्षा सलाहकार को भी भेजी गई है। इस पत्र में दावा किया गया है कि 900 से अधिक उग्रवादी पड़ोसी देश म्यांमार से मणिपुर में घुस चुके हैं। इनकी योजना परिधीय गांवों के प्रतिद्वंद्वी समुदाय पर 28 सितंबर के आसपास हमला करने की है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर
श्रीनगर: किश्तवाड़ के चटरू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सेना का ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। जिस इलाके में एनकाउंटर हो रहा है वह जंगलों से भरा इलाका है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने चटरू के जंगल में तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।