Today’s main news: skeleton of father missing 30 years ago found in the courtyard of Hathras. Sadhu accused of embezzlement of Rs 300 crore arrested in Mathura. Railway’s gift on Diwali-Chhath
आगरालीक्स…आज की मुख्य खबरें, हाथरस में 30 साल पहले लापता पिता का कंकाल आंगन में मिला. 300 करोड़ के गबन का आरोपी मथुरा में साधु में अरेस्ट. दिवाली—छठ पर रेलवे का तौहफा
लेबनान में इजरायल ने किया भीषण हवाई हमला
लेबनान की राजधानी बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में से एक को इजरायली हवाई हमलों ने शुक्रवार को निशाना बनाया, जिसके बाद राजधानी में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि लक्ष्य क्या था, लेकिन क्षेत्र से घना काला धुआं निकलता दिखाई दिया। यह हमला हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के शामिल होने के एक घंटे बाद हुआ। कमांडर एक दिन पहले मारा गया था।
30 साल पहले लापता पिता का कंकाल घर के आंगन से निकला
हाथरस जिले में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। एक व्यक्ति द्वारा अपने दो भाइयों पर पिता की हत्या कर शव को घर में छिपाने का आरोप लगाया गया। इसके बाद घर के आंगन से करीब 30 साल पुराना एक मानव कंकाल बरामद किया गया। पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बेटे पंजाबी सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, मृतक की पहचान बुद्ध सिंह के रूप में हुई, जो 1994 में लापता हो गए थे। उनका तब से अब तक पता नहीं चला। हाथरस के मुरसान थाना क्षेत्र के गिलोंदपुर गांव में गुरुवार को कंकाल बरामद किया गया।
300 करोड़ रुपये गबन का आरोपी मथुरा में साधु वेश में गिरफ्तार
महाराष्ट्र की पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति 300 करोड़ रुपये के गबन का आरोपी है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि आरोपी को मथुरा जिले के कृष्ण बलराम मंदिर के समीप वृंदावन पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मथुरा में साधु के वेश में गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र से अरबों रुपये के गबन के गिरफ्तार आरोपी की पहचान बीड जिले के निवासी बबन विश्वनाथ शिंद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि बीड जिले से पुलिस की टीम बबन शिंदे की गिरफ्तारी के लिए मथुरा आई थी। काफी तलाश करने के बाद वह अंग्रेजों के मंदिर के निकट साधु वेश में घूमता मिला। आपको बता दें कि कृष्ण बलराम मंदिर को ‘अंग्रेजों के मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है।
दिवाली-छठ में घर जाने वालों को रेल मंत्री वैष्णव ने दिया तोहफा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि आगामी त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से 108 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए हैं। रेल मंत्री ने बताया कि साल 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी। वहीं, 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं थी।
कार के अंदर मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव
जिले के नमनसमुद्रम पुलिस स्टेशन लिमिट्स में एक घर के बाहर खड़ी कार में 5 शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह तिरुचि-कारईकुडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमनसमुद्रम के पास एक इमारत के बाहर खड़ी कार में एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। पुलिस के मुताबिक ये सभी तमिलनाडु के सेलम के रहने वाले थे। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिजनेस के लिए मणिगंडन नाम के शख्स ने लोन लिया हुआ था, जो कि काफी ज्यादा हो गया था। इसी दबाव में आकर परिवार के सभी सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।