आगरालीक्स…आज की मुख्य खबरें, जम्मू—कश्मीर में 58 फीसदी मतदान, जबलपुर में 7 लोगों की एक्सीडेंट में मौत, सीएम योगी बोले—अखिलेश के अंदर औरंगजेब की आत्मा…
चांदी में 800 रुपये की बड़ी गिरावट, सोना भी लुढ़का
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें पिछले दिन से 50 रुपये घटकर 74,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। इस बीच, चांदी की कीमतें 800 रुपये गिरकर 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं, जबकि पिछले दिन चांदी की कीमतें 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।
जबलपुर में तेज रफ्तार हाइवा ऑटो पर पलटा, 7 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। सिहोरा के मझगवां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा मजदूरों से भरे ऑटो पर पलट गया। इसकी वजह से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मजदूरों को लेकर ऑटो चालक गांव जाने के लिए निकला। जब वह चरगवां रोड से आगे बढ़ रहा था तो इस दौरान सामने से आया हाइवा अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। ऑटो पर हाइवा के पलटने से मजदूर आटो सहित हाइवा के नीचे दब गए। हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 मजदूरों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है।
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि कैबिनेट ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर उच्च स्तरीय समिति द्वारा की गई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस पहल का नेतृत्व करने और पूरी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पार्टियों से परामर्श करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र को और भी अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
‘औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है’, सपा पर जमकर बरसे CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने अखिलेश यादव द्वारा दिए मठाधीश और माफिया वाले बयान पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि माफिया और मठाधीश में कोई फर्क नहीं होता है। सीएम योगी ने आज उनके इसी बयान को लेकर उनपर निशाना साधा। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। CM ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी तो दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। और अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। इनकी प्रवृत्ति तो देखो, औरंगजेब की आत्मी सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है। औरंगजेब की आत्मा इस कदर घुस चुकी है कि भारत की इस धर्म और संस्कृति के प्रतीक धर्माचार्यों को माफिया कहते हैं। और जो संगठित अपराध में लिप्त थे, उनके सामने घुटना टेककर ये लोग नाक रगड़ते थे।’
जम्मू कश्मीर में 59 फीसदी हुआ मतदान
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार शाम को मतदान खत्म हो गया। पहले दौर में सात जिलों की कुल 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक यहां करीब 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 43.87 फीसदी दर्ज की गई। किश्तवाड़ जिले की इंद्रवल सीट पर 80% से ज्यादा वोटिंग हुई है।