आगरालीक्स…खाटू श्याम जी के मंदिर में आज हुई टॉफी और चॉकलेट की होली, फूल बंगला भी टॉपी और चॉकलेट से सजाया गया..वीडियो में आप भी करें दर्शन…
श्याम बाबा के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में आज टॉफी व चॉकलेट से फूल बंगला सजाया गया। खाटू नरेश की मनोहारी छवि को निहारने के लिए जगमग रोशनी से सजे मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। प्रसाद के रूप में भी सभी भक्तों को टॉपी व चॉकलेट वितरण कर होली खेली गई। संध्या आरती के बाद मंदिर में भक्तों ने कीर्तन का आंदन लिया। खाटू श्याम जी मंदिर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह व फाल्गुन महोत्सव के चौथे दिन टॉफी व चॉकलेट की होली का आयोजन किया गया। सभी भक्तों का स्वागत माथे पर चंदन लगाकर किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि मंगलवार को रात अठ बजे लट्ठमार होली व गोपी बधाई महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, विशाल गोयल, अमित अग्रवाल, रजत अग्रवाल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अनूप गोयल, संजीव अग्रवाल, ऋषिक मांगलिक, मनीष बंसल, अतुल सिंथोलिया, राजेश सिंघल आदि उपस्थित थे।