आगरालीक्स… आगरा में तूफानी बारिश से तबाही, दोमंजिला मकान गिरा, 8 लोग दबे, बारिश के साथ ही शहर में भीषण जाम लग गया है। पूरे शहर की बिजली ठप है।
आगरा में बुधवार शाम 7 बजे तेज आंधी के साथ तबाही की बारिश से लोग कप गए। तूफानी वारिश में अछनेरा में मकान ढह गया, मकान में फंसे 8 लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। पुलिस लाइन सिथित कंट्रोल रूम की छत गिरी। शहर में पेड़ और होर्डिंग टूट कर गिरने से जाम लग गया है।
6 अप्रैल को हुई बारिश
आगरा में तेज बारिश होने लगी है, सिकंदरा सहित कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। सुबह से बदले मौसम के मिजाज के बाद मथुरा में ओले पड रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन से चार दिन तक बादलों की गडगडाहट के साथ बारिश और ओले पडने की आशंका है। बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं।
सोमवार सुबह धूप के बाद बादलों की गडगडाहट और बादल छाने लगे। सुबह नौ बजे के बाद शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। 10 बजे कई क्षेत्रों में बारिश होने लगी। वहीं, मथुरा में तेज बारिश के साथ कई क्षेत्रों में ओले पड रहे हैं।
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से तेज धूप के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं। इससे तीन से चार दिन तक आगरा, मथुरा सहित आस पास के क्षेत्र में बूंदाबादी, बारिश, आंधी और ओले पडने की आशंका है।
7 अप्रैल को बारिश के साथ आफत के ओले
7 अप्रैल 2018 को आगरा में आंधी के साथ बारिश और ओला गिरने से शहर में अंधेरा छा गया है, शहर के अधिकांश हिस्से में बिजली सप्लाई ठप है, टोरंट की टीम बारिश और आंधी से बिजली की लाइन पर गिरे पेडों को हटाने में लगी हुई है।
आगरा में शुक्रवार को दिन में धूप के बाद शाम छह बजे से मौसम का मिजाज बदलता चला गया, रात सात बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। बादलों की गडगडाहट के साथ ओले पडे। ओले का आकार बडा होने से लोग घरों में कैद हो गए। करीब एक घंटे बारिश और ओले के बाद शहर की बिजली चली गई। कई क्षेत्रों में बिजली के तारों पर पेड गिर जाने से देर रात तक अंधेरा छाया रहा। टोरंट की टीम बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगी हुई है। अभी भी शहर के तमाम क्षेत्रों में बिजली नहीं आ रही है।