आगरालीक्स…(9 मई 2021)आगरा के खंदारी में रविवार सुबह टोरंट की खुदाई से ग्रीन गैस की लाइन हुई क्षतिग्रस्त. नहीं बन सका नाश्ता, नमकीन—बिस्किट से चलाया काम…
सुबह 7 बजे क्षतिग्रस्त हुई लाइन
खंदारी क्षेत्र में रविवार सुबह करीब सात बजे टोरंट की लाइन डालने के दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इसके कारण क्षेत्र के करीब 100 घरों में पीएनजी गैस की आपूर्ति बाधित हो गई. घरों में नाश्ता तक नहीं बन सका. लॉकडाउन के कारण बाहर से भी कुछ नहीं आ सका. ऐसे में लोगों को घर में रखे नमकीन बिस्किट आदि से काम चलाना पड़ा. पूरे दिन मरम्मत का काम चलने के कारण शाम करीब 4 बजे पीएनजी की सप्लाई चालू हो सकी. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
आजाद नगर का मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह करीब सात बजे टोरंट पावर की टीम खंदारी के आजाद नगर गली नंबर तीन में लाइन डालने का काम कर रही थी. इसके कारण यहां से निकल रही ग्रीन गैस लिमिटेड की पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. तेज आवाज के साथ क्षतिग्रस्त होने पर लोग सहम गए. बाद में जानकारी हुई. इसके कारण क्षेत्र के करीब 100 घरों में आपूर्ति् ठप हो गई. सुबह—सुबह गैस की सप्लाई बंद होने से नाश्ता तक नहीं बन सका. बाहर से कोई कुछ नहीं मंगा सका तो घर पर ही रखे बिस्किट और नमकीन बच्चों को नाश्ते के रूप में दिए. दिनभर लोगों ने इसी तरह काम चलाया. शाम करीब चार बजे मरम्मत का काम चला और सप्लाई चालू हुई.