आगरा मंडल में भीषण रेल हादसा
आगरालीक्स.. आगरा मंडल में भीषण रेल हादसा, ट्रेन में चढने के लिए ट्रैक पर खडे यात्री दूसरी तरफ से आ रही तेज स्पीड ट्रेन की चपेट में आए, छह की हालत गंभीर, एक दर्जन लोग घायल। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट हैं।
मंगलवार सुबह आगरा मंडल के कोसी स्टेशन पर आगरा की तरफ से आ रही इंटरसिटी के लिए यात्रियों की भीड थी। इंटरसिटी में सीट मिल जाए, इसके लिए कुछ यात्री रेलवे ट्रैक पर खडे हो गए, जिससे ट्रेन के रुकते ही वे प्लेटफॉर्म की तरफ वाले गेट पर भीड हो जाती है, वे ट्रैक की तरफ वाले गेट से ट्रेन में चढ सकें। इंटरसिटी कोसी स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन की स्पीड स्लो हुई थी, यात्री इंटरसिटी की तरफ देख रहे थे।
तेज स्पीड संपर्क क्रांति की चपेट में आए यात्री
इसी दौरान दिल्ली की तरफ से संपर्क क्रांति आ गई, संपर्क क्रांति का कोसी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है, इसलिए स्पीड अधिक थी। इससे यात्री इंटरसिटी और संपर्क क्रांति के बीच में ट्रैक पर फंस गए, तेज स्पीड होने से दबाव के चलते यात्री संपर्क क्रांति की चपेट में आ गए, हादसे में 6 यात्रियों के गंभीर चोट आई है।
हाथ और सिर में चोट, दहशत में यात्री

ट्रेन हादसे में छह यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं, इनके सिर और हाथ पैर में चोट है। हादसे से लोग दहशत में आ गए। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने खुद ही अस्पताल पहुंचाया, इसमें से कुछ ही हालत गंभीर है, घायल यात्रियों की पहचान कराई जा रही है।