Trains will not stop at Ayodhya Dham Junction on January 22, roadways buses will also not get entry for two days
अयोध्यालीक्स… अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या धाम जंक्शन पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।
बसों को दूसरे रूट से निकाला जाएगा
यूपी पुलिस के अनुरोध पर रेलवे प्रशासन ने यह सहमति दी है। रोडवेज बसें भी 21 व 22 जनवरी को अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। अयोध्या होकर अपने गंतव्य को जाने वाली बसों को दूसरे रूट से भेजा जाएगा।
विशिष्ठ अतिथियों के लिए ग्रीन कॉरीडोर
लखनऊ से भी बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों के सड़क मार्ग से अयोध्या जाने की वजह से लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को 22 की सुबह से शाम तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निजी वाहनों को प्रतिबंधित करने की तैयारी है। केवल आकस्मिक परिस्थिति में वाहनों को अयोध्या की ओर जाने की अनुमति होगी।
रूट डायर्वजन का खाका तैयार
पुलिस ने समारोह सकुशल संपन्न कराने के लिए रूट डायवर्जन का खाका तैयार किया है।