Trigrahi Yog on Guru Purnima: Good for three zodiac signs…#agranews
आगरालीक्स…गुरु पूर्णिमा पर पड़ रहा त्रिग्रही योग. तीन राशियों के लिए यह योग दे रहा अच्छा संकेत. बिजनेस में मिलेगा लाभ तो परिजनों से मिलेंगे शुभ समाचार
हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग अपने गुरु की पूजा अर्चना करते हैं. इस बार 13 जुलाई दिन बुधवार को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस दिन दिन ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है. गुरु पूर्णिमा के दिन तीन प्रमुख ग्रह सूर्य, शुक्र और बुध मिथुन राशि में एक साथ स्थित होंगे. इसलिए इसे त्रिग्रही योग का निर्माण कहा जा रहा है. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिनको इस योग से अच्छा धनलाभ हो सकता है.
ये हैं तीन राशियां
मिथुन — इस राशि वाले लोगों से लग्न भाव में ही त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इसलिए इस समय इस राशि के लोगों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. कॅरियर से लकर व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है. संतान पक्ष से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. फिजूल खर्चों पर लगाम लगेगी तथा बहुत दिनों से चली आ रही पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ आपके मधुर संबंध रहेंगे साथ ही पार्टनरिशप के काम में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है.
धनु — इस राशि वाले लोगों की गोचर कुंडली से त्रिग्रही योग का निर्माण सातवें भाव में हो रहा है. इसलिए इन राशि वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. नए जॉब का प्रस्ताव आ सकता है. साथ ही प्रमोश और इंक्रीमेंट हो सकता है. वहीं व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है. व्यापार अगर विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ भी हो सकता है.
वृष — इस राशि वाले लोगों के त्रिग्रही योग का निर्माण दूसरे भाव में हो रहा है, जिसे धन और वाणी का स्थान कहा जाता है, इसलिए इस समय आकस्मिक लाभ हो सकता है. साथ ही उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. धन आगमन के नए स्त्रोत बन सकते हैं. समाज में प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी, अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव भी आ सकते हैं.