
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि आगरा को 31 अगस्त, कानपुर नगर को 31 जुलाई तक तथा वाराणसी व मेरठ को 30 सितंबर तक डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगरा शहर में मेट्रो संचालन के लिए पहले कारीडोर आगरा आइएसबीटी से वाया अम्बेडकर यूनिवर्सिटी होटल ट्राइडेंट मार्ग को चिन्हित किया गया है जिसमें राजा की मण्डी रेलवे स्टेशन, एसएनमेडिकल कालेज, हींग की मंडी, आगरा फोर्ट सहित लगभग 11 किमी लम्बाई में चार एलीवेटेड और आठ अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे कॉरीडोर में में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रांस यमुना कालोनी फेस-2 वाया एमजीरोड में संजय पैलेस, दीवानी चौक, विजयनगर, कमलानगर, वाटरवक्र्स जंक्शन सहित लगभग 16 किमी में 13 एलीवेटेड 13 स्टेशन तथा एक अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है।
Leave a comment