Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
UP Bed Joint Entrance Exam 2023 : Exam form filling start
आगरालीक्स… आगरा सहित यूपी के बीएड कॉलेजों से प्रवेश के लिए बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, कब तक करें आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा।
दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए है प्रवेश परीक्षा
उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संचालित होने वाले दो वर्षीय बीएड कोर्स में वर्ष 2023-24 में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है।
बुंदेलखंड विवि कर रहा परीक्षा का आयोजन
इस बार परीक्षा का आयोजन बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को
आवेदन की आखिरी तारीख तीन मार्च
आधिकारिक वेबसाइट, bujhansi.ac.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आखिरी तारीख 3 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
आवेदन की प्रक्रिया तीन चरण में
यूपी बीएड जेईई 2023 के लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण हैं। पहला ऑनलाइन पंजीकरण, दूसरा आवेदन को पूर्ण करना और तीसरा परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान।
जानें कैसे और कितना जमा करना होगा शुल्क
अप्लाई करने के दौरान उम्मीदवारों को 1400 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700 रुपये ही है। अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के समान ही 1400 रुपये शुल्क देना होगा। दूसरी तरफ, विलंब शुल्क के साथ एग्जाम फीस 2000 रुपये है, जो कि एससी/एसटी के लिए 1000 रुपये और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये है।