आगरालीक्स..Agra News : . यूपी बोर्ड की परीक्ष चल रही हैं, अब गणित की परीक्षा है इसे लेकर अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 166 केंद्रों पर चल रही है, शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की गणित की परीक्षा है। इसमें करीब 62 हजार छात्र शामिल होंगे, यह परीक्षा पहली पाली में होगी। वहीं, दूसरी पाली में 12 वीं नागरिक शास्त्र की परीक्षा होगी।
10 मार्च को 12 वीं की गणित की परीक्षा
वहीं, यूपी बोर्ड की 12 वीं गणित की परीक्षा 10 मार्च को है इसके लिए भी तैयारी चल रही हैं।