आगरालीक्स…यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल यानी शनिवार को निकलेगा. एक साथ नहीं निकलेगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट. जानिए टाइमिंग और दिशा निर्देश. आगरा में 1.17 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार #upboard #upboardresult #upboardresult2022 #upboardstudent #upboardresultlive #upboardresult2022live
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल यानी शनिवार को निकल रहा है. कुछ सोशल साइट्स पर रिजल्ट आज यानी शुक्रवार को निकलने की संभावना थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है. शनिवार यानी 18 जून को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट निकलेगा. हालांकि दोनों की टाइमिंग अलग होगी.
हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर को दो बजे आउट होगा तो वहीं इंटर का रिजल्ट शाम चार बजे निकलेगा. परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी देख सकेंगे. बता दें कि यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 51 लाख 92 हजार 616 परीक्षार्थियों का रिजल्ट कल घोषित होगा.