आगरालीक्स….इलाहाबाद के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में कटघर मोहल्ले निवासी वीरेंद्र प्रताप जायसवाल को शनिवार रात गुर्दे में तकलीफ होने पर आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह चार बजे उनकी मौत हो गई। वह तीन बार सराय अकिल नगर पंचायत के तीन बार चेयरमैन रह चुके थे। जिस वक्त वीरेंद्र की मौत हुई उस वक्त डॉ. रोहित गुप्ता अस्पताल में मौजूद थे। मौत से आक्रोशित परिजनों ने आइसीयू में ही डॉ. रोहित को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। हमले में वह लहूलुहान हो गए तो आक्रोशित तीमारदार उनको घसीटते हुए बाहर लाए और वहां भी जमकर पीटा। कुछ अस्पताल कर्मियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनको भी नहीं बख्शा गया। नाराज परिजनों ने आईसीयू में लगे शीशे और कुर्सियों को तोड़ दिया। कर्नलगंज पुलिस ने गंभीर रूप से घायल डॉ. रोहित को फिनिक्स अस्पताल में भर्ती कराया। जार्जटाउन में रहने वाले डॉ. रोहित ने वीरेंद्र के पुत्र आलोक जायसवाल समेत छह के खिलाफ जानलेवा हमले, लूट व तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष ने डॉक्टर रोहित गुप्ता के गलत इलाज से वीरेंद्र की मौत का आरोप लगाया है। वीरेंद्र के परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद उनकी हालत खराब होने लगी और थोड़े देर में उनकी मौत हो गई। आज ( सोमवार) आगरा सहित यूपी के सभी डॉक्टर काली पटृटी बांधकर करेंगे काम करेंगे.आइएमए अध्यक्ष डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार से यूपी के डॉक्टर हड़ताल पर चले जायेंगे.
Leave a comment