आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा में 14 जनवरी को कलक्ट्रेट में होंगे नामांकन. प्रशासन ने जारी की आधिकारिक सूचना…
आगरा में चुनावी बिगुल बज चुका है. आगरा में चुनाव पहले चरण में ही हैं. छह दिन बाद आगरा में चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे. प्रशासन द्वारा इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिल होंगे. 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 21 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 24 जनवरी को प्रशासन द्वारा नामांकन की जांच की जाएगी और 27 जनवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि है. दस फरवरी को आगरा में सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव किए जाएंगे.
पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
आगरा में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आगामी चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर #SSP_AGRA द्वारा चुनाव सेल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.