आगरालीक्स …Agra News : यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के बाद एसएन नोडल केंद्र के पांच मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की 28 सीटें खाली रह गई हैं। तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए आज से पंजीकरण। ( UP NEET UG Counselling Agra: 28 MBBS & BDS seats vacant after 2nd Round)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं, इसमें से यूपी कोटे की 167 सीटें हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में एसएन सहित छह मेडिकल कॉलेजों के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। 900 अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया था, दूसरे राउंड की काउंसलिंग में एसएन की एमबीबीएस की सभी सीटें भर गई हैं। जबकि पांच निजी मेडिकल कॉलेजों की 28 सीटें खाली रह गई हैं।
एमबीबीएस की सीटें
एसएन मेडिकल कालेज -200
एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला -150
केडी मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएम मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएस मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केडी डेंटल कालेज, मथुरा -100