आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रही यूपी नीट यूजी काउंसलिंग में तीन दिन में 370 छात्रों ने एमबीबीएस और बीडीएस में लिया प्रवेश। छह मेडिकल कॉलेजों की चल रही काउंसलिंग। ( UP NEET UG Counselling Agra : 370 admission in three day’s, Counselling schedule)
यूपी नीट यूजी से उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। एसएन में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं इसमें से 30 सीटें पर आल इंडिया कोटे और 170 सीटों पर यूपी कोटे से प्रवेश लिए जा रहे हैं। शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। तीन दिन में एसएन के साथ ही अन्य पांच कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की 370 सीटों पर छात्र प्रवेश ले चुके हैं।
900 छात्रों को बुलाया गया
एसएन को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। यहां एसएन सहित पांच मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। पांच सितंबर तक चलने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए 900 छात्रों को बुलाया गया है।