UP News: 18 year old boy wrote ‘sorry’ on the dust and jumped from the 8th floor
आगरालीक्स…18 साल के लड़के ने धूल पर लिखा ‘सॉरी’ और कूद गया 8वीं मंजिल से. सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर का इकलौता बेटे ने किया सुसाइड….
यूपी के झांसी जिले से आज हैरान करने वाली एक खबर आई. यहां शुक्रवार सुबह रॉयल सिटी की आठवीं मंजिल से एक 18 साल के लड़के ने कूदकर अपनी जान दे दी. यह लड़का झांसी में सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य का इकलौता बेटा था. आत्महत्या करने से पहले लड़के ने जमीन पर पड़ी धूल पर सॉरी भी लिखा. आत्महत्या किस वजह से की यह अभी तक साफ नहीं हो सका है.
ये है पूरा मामला
मूल रूप से इटावा के रहने वाले सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य झांसी में रॉयल सिटी के फ्लैट नंबर 409 में किराए पर रहते हैं. गुरूवार को वह अपनी पत्नी के साथ नोएडा गए हुए थे. घर में उनका 18 साल का बेटा कौस्तुभ और दो छोटी बेटियां साथ थीं. गुरूवार देर रात दोनों बहनों ने खाना खा लिया लेकिन कौस्तुभ रात में मोंबाइल पर किसी से बात करता रहा. पहले वह पांचवीं मंजिल पर जाकर काफी देर तक बात करता रहा. यहां उसने जमीन पर पड़ी धूल पर सॉरी लिखा ओर बात करते करते आठवीं मंजिल पर पहुंच गया.
यहां कौस्तुभ ने अपना मोबाइल रखा और नीचे कूद गया. गिरने की आवाज पर सुरक्षा गार्ड वहां आ गए तो यहां उन्होंने कौस्तुभ को लुहूलुहान देखा. तुरंत एंबुलेंस बुलाकर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर परिजन दिल्ली से वापस लौट आए. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के अनुसार कौस्तुभ ने सुसाइड क्यों किया इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. फोन पर हुई बातचीत के आधार पर इसकी जांच की जा रही है.