UP News : DM, Aligarh, CDO Agra & 17 other IAS transfer in UP, Media reports #UP
यूपीलीक्स …आगरा के सीडीओ सहित यूपी में 19 आईएएस के तबादले, अलीगढ़ के डीएम बदले गए। हालांकि, नियुक्ति विभाग द्वारा तबादले की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चलते यूपी में 19 आईएएस के तबादले किए गए हैं। इसमें अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया है, गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है और कानपुर नगर के डीएम विशाख जी को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है और आगरा के सीडीओ मनिकनंदन ए को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार को रामपुर का डीएम और रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। राज्य संपत्ति अधिकारी बीके सिंह को फर्रुखाबाद का डीएम नबाया गया है। श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद को अमेठी का डीएम बनाया गया है।