प्रयागराजलीक्स… महाकुंभ में इस बार रोडवेज बसों के चालक और परिचालक नई ड्रेस में नजर आएंगे। खातों में धनराशि भेजी गई।
महाकुंभ 13 जनवरी से होगा शुरू
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भी जोर शोर से जुटा हुआ है। रोडवेज के चालक और परिचालकों के लिए नई ड्रेस तय की गई है, जिसके लिए आजमगढ़ परिक्षेत्र के सात बस डिपो के करीब 1, 237 चालक और परिचालक के खाते में 1,800 रुपये प्रति दर से 22 लाख,26 हजार 600 रुपये भेज दिया गया है गई है।
कुंभ से पहले सिलवानी होगी ड्रेस, नेम प्लेट भी लगेगी
सभी चालकों को कुंभ से पहले नई ड्रेस सिलवा लेना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार ड्रेस में नाम और मोबाइल नंबर की प्लेट भी लगेगी।
ड्राइवर खाकी और कंडक्टर स्लेटी रंग की ड्रेस में होंगे
चालक खाकी और परिचालक स्लेटी रंग के ड्रेस में नजर आएंगे। 1237 कर्मियों में से 121 निगम के चालक 129 परिचालक हैं। इसके अलावा संविदा पर 508 चालक, 479 परिचालक शामिल हैं जिन्हें ड्रेस सिलाने की राशि भेजी गई है।