आगरालीक्स ..आगरा के सिपाही की हत्या, और दरोगा पर हमला करने वाले शराब माफिया का भाई पुलिस मुठभेड में ढेर, कासगंज के सिढपुरा मामले में शराब माफिया मोतीराम की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।
नौ फरवरी 2021 मंगलवार को कासगंज से 45 किलोमीटर दूर सिढपुरा थाने के गांव धीमर में बाइक से दरोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र सिंह शराब माफिया मोतीराम कुर्की का नोटिस चस्पा करने के लिए पहुंचे थे। शराब माफिया के लोगों ने दोनों को घेर लिया, खेत में पेड से बांधकर दरोगा अशोक कुमार सिंह और देवेंद्र के कपडे उतराने के बाद लाठी डंडों से पीटा, सिपाही आगरा के डौकी क्षेत्र निवासी देवेंद्र सिंह की मौत हो गई। दरोगा अशोक कुमार सिंह का इलाज मेडिकल कालेज अलीगढ में चल रहा है।
शराब माफिया का भाई पुलिस मुठभेड में ढेर
कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया। बुधवार सुबह शराब माफिया मोतीराम के भाई एलकार से पुलिस की मुठभेड हुई, एलकार मुठभेड में ढेर हो गया। पुलिस उसके भाई मोतीराम की तलाश में दबिश दे रही है।