आगरालीक्स..(Agra News 6th June). दुखद, आगरा के बडे कारोबारी की पत्नी की कार टायर फटने से पलटी, युवा कारोबारी की पत्नी की मौत। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सचिव ने कन्नौज के विधायक को फोन कर सूचना दी,वे मेडिकल कालेज पहुंचे।
रतन प्रकाशन आगरा के मालिक अतुल जैन निवासी आफीसर्स कॉलोनी, दिल्ली गेट की ससुराल लखनऊ में है। आगरा से कारोबारी की पत्नी स्वाती जैन (40) सुबह अपने पिता डॉ एनके जैन से मिलने के लिए इनोवा कार से लखनऊ के लिए रवाना हुई। उनके पिता एनके जैन लखनऊ में डाक्टर हैं। कार सेक्टर 1 सिकंदरा निवासी ड्राइवर तरुण चला रहा था।
टायर फटने के बाद कार पलटी
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में ठठिया थाना क्षेत्र के बहसुइया गांव के पास इनोवा कार का टायर फट गया, इससे कार एक्सप्रेस वे पर कई बार पलटने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे को देख स्थानीय लोग आ गए। उन्होंने कार से स्वाती जैन और ड्राइवर तरुण कुमार को बाहर निकाला।
स्वाती जैन की मौके पर ही मौत
हादसे के बाद लोगों ने कार से स्वाती जैन और ड्राइवर को बाहर निकाला। स्वाती की मौके पर ही मौत हो गई, उन्हें मेडिकल कालेज भेजा गया। ड्राइवर तरुण घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सचिव ने सदर विधायक को दी जानकारी
मेडिकल कालेज में सदर विधायक अनिल दोहरे पहुंच गए। मीडिया को उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सचिव ने फोन कर हादसे की जानकारी दी थी।
एक्सप्रेस वे पर 1000 से अधिक हादसे, 100 से अधिक की मौत
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर साल में एक हजार से अधिक हादसे हो रहे हैं, इसमें 100 से अधिक लोगों की जान गई है। अधिकांश हादसे टायर फटने से हो रहे हैं, इसके साथ ही ड्राइवर को नींद आने से भी हादसे हुए हैं।
यमुना एक्सप्रेस वे पर नहीं थम रहे हादसे
यमुना एक्सप्रेस वे पर भी लगातार हादसे हो रहे हैं, हालांकि कोरोना काल में लॉकडाउन से वाहनों की आवाजाही कम हुई है। इससे हादसे भी कम हुए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर भी हर साल एक हजार से अधिक हादसे हो रहे हैं और 100 से अधिक लोगों की मौत हो रही है।