Users with simple passwords are targeted by hackers
आगरालीक्स…हर जगह सिंपल और एक जैसा पासवर्ड रखता है आपको हैकर्स के निशाने पर. एक्सपटर्स से जानिए आपकी कौन सी गलतियों का फायदा उठाते हैं हैकर्स….
आगरा में आए दिन सामने आ रहे साइबर क्राइम के मामले
ताजनगरी में इस समय साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ रहे हैं. आम लोगों से लेकर राजनीतिक दलों के लोग भी हैकर्स के निशाने पर आ रहे हैं. किसी के खाते से पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं तो किसी की आईडी को हैक कर उसी के परिचितों से पैसे मांगे जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप हैकर्स से अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमारे एक्सपर्ट प्रवीन कुमार से जानिए कि कौन—कौन सी गलतियां आपको हैकर्स के निशाने पर लाती हैं और किस तरह आप इनसे बच सकते हैं.
रामू न बनें
रामू एक कम्प्यूटर यूजर है, वह अपने कम्प्यूटर पर अपने रोजमर्रा के काम के साथ—साथ अपनी बैंकिंग, डेली रूटिंस भी बनाता है. रामू को पासवर्ड याद रखने में दिक्कत होती है, इससे निपटने के लिए वह एक तरीका निकाल सारे पासवर्ड एक जैसे और सिंपल ramu1234 बना देता है. एक दिन किसी वजह से कम्प्यूटर में कोई आम समस्या आने पर उसने अपने कम्प्यूटर की एंटीवायरस सर्विस डिसेबल कर दी और अपना काम भी कर लिया. लेकिन, थोडी देर बाद ही उसका कम्प्यूटर काम करना बंद कर देता है. उसका सारा डाटा गायब होने लगता है और बैंकिंग फ्रॉड भी उसके साथ होने लगते हैं. वह इसकी जानकारी पुलिस को देता है तो उसे पता चलता है कि किसी ने उसका कम्प्यूटर हैक कर लिया और उसके साथ धोखाधडी हो गई.
हैकर्स ज्यादा सक्रिय
एक्सपर्ट प्रवीन कुमार बताते हैं कि अगर आप डिजिटल के बहुत शौकीन हैं और सब जगह इसलिए एक ही पासवर्ड रखते हैं ताकि वह आप भूल न सकें, ऐसे में यह आपके लिए खतरा बन सकता है. क्योंकि डिजिटल हैकर्स आजकल ऐसे ही लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं जो कि एक ही तरह का पासवर्ड हर जगह यूज करते हैं. ऐसे में साइबर हैकर्स आपकी डिजिटल बैंकिंग, ईमेल, मोबाइल में आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं. यही वजह है कि लॉकडाउन के दौरान हैकर्स ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. आए दिन हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं.
अमेरिकी कंपनी झेल चुकी है नुकसान
एक्सपर्ट प्रवीन कुमार बताते हैं कि यही सेम गलती एक बडी American कंपनी ने भी की, जो कि रामू नहीं थी. लेकिन उसकी इस गलती से उसने अमेरिका की सरकारी एजेंसी को रामू साबित कर दिया. हम बात कर रहे हैं Solarwind की. जिसकी एक आम गलती से उससे जुडी 23 हजार कंपनी का डाटा हैक हो गया. गलती वही जो एक आम यूजर करता है. सोलरविंड ने अपनी कंपनी को एंटीवायरस डिसेबल करने की सलाह दी और साथ ही पासवर्ड भी सिंपल रखा Solar123. हैकर ने Update हैक कर Backdoor Entry कर सभी कंपनी के कम्यूटर को हैक किया जिसमें American सरकारी कम्प्यूटर्स, सिक्योरिटी भी दांव पर लग गई.
सिक्योरिटी टिप्स
एक अच्छा एंटीवायरस अपने कम्प्यूटर में इंस्टॉल करके रखें.
कम्प्यूटर पर एंटीवायरस को डिसेबल न करें.
बहुत ज्यादा सिंपल पासवर्ड न रखें.
कॉम्पलैक्स पासवर्ड रखें (खासकर बैंकिंग, फाइनेंस से जुडी सर्विसेज के लिए)
फायरवॉल एक्टिव रखें.
इंटरनेटर बॉउजर में बेकार के एक्सटेंशन न जोडें.