आगरालीक्स…आगरा में अब घर के नजदीक भी लगवाइए वैक्सीन. 9 दिन में एक लाख बुजर्गों, मरीजों को वैक्सील लगाने का टारगेट. शहर से लेकर देहात तक हर केंद्र पर होगा वैक्सीनेशन. जानिए पूरी डिटेल
आगरा में अब वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 दिन में एक लाख बुजुर्गों व मरीजों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए गुरुवार से ही शहर और देहात के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा करीब 29 निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी. शहर के जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पांडे ने बताया कि शहर और देहात के 81 स्वास्थ्य केंद्रों और 29 निजी अस्पतालों में वैक्सीन गुरुवार से लगाई जाएगी. आगामी 9 दिन के अंदर सभी जगह से एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के और 45 से अधिक उम्र के कोई भी मरीज किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं है. बस आयु प्रमाण पत्र के लिए किसी आईडी का होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में 250 रुपये में वैक्सीन लगाई जाएगी जबकि सरकारी अस्प्तालों में यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है. उन्होंने बताया कि इस दौरान छूटे गए फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मी भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.
सप्ताह में एसएन में चार दिन तो जिला अस्पताल में 6 दिन होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार से शनिवार छह दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. एसएन में दो केंद्र बनाए गए हैं. यहां और सरकारी केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. लोग निजी अस्पतालों में सप्ताह में 4 से छह दिन वैक्सीन लगवा सकत हैं. वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन का पूरा भंडार है. वैक्सीन बर्बाद न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
यहां लगेगी फ्री
एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज द्वितीय, सेवला, सिकंदरा, पिनाहट, शमसाबाद, एत्मादपुर, बाह, बिचपुरी, खंदौली, अकोला, दहतोरा मोड, दहतोरा रोड, हरीपर्वत पूर्वी, हरीपर्वत पश्चिम, इस्लाम नगर, जगदीशपुरा, जीवनी मंडी, लोहामंडी प्रथम, लोहामंडी द्वितीय, मंटोला, नगला बूढी, नगला पदी, नाई की सराय, नरीपुरा, नरायच, बल्केश्वर, रकाबगंज उत्तर, रामनगर, फतेहपुर सीकरी, सैंया, अछनेरा, जगनेर, जैतपुर कला, खेरागढ, बरौली अहीर, फतेहाबाद, कुंडौल, बुंदूकटरा, श्यामो, सेमरी, तनोरा नूरपुर, मिढाकुर, बरारा, दहतोरा, जय नगर, कुर्राचित्तरपुर, सरेंधी, बसई जगनेर, नौनी, कागरोल, अयेला, दिगतोरा, इरादत नगर, तेहरा, पीली पोखर, बमानी, बरहन, चावली, रुनकता, साधन, समरा, दौरा, निबोहरा, पैंतखेरा, कुर्रा गुर्जर, होलीपुरा, बासौनी, खेरा देवीदास, बिचौला, चौरानगहर, नौ गांव, जटपुरा, बसई अरेला, बहरावती, जेंगारा, मलपुरा.
यहां लगेगे 250 रुपये
पुरुषोत्तम दास हास्पिटल, जीआर हास्पिटल, चौहान हास्पिटल, यशवंत हास्पिटल, जीवनज्योति हास्पिटल, प्रभा हास्पिटल, ब्लोसम हास्पिटल, स्पर्श मल्होत्रा हास्पिटल, आरके हास्पिटल, जावित्री देवी मेमोरियल हास्पिटल, जय हास्पिटल, एसआर इंस्टीटयूट, श्री परमहंस योगानंद, पारीक हास्पिटल, राम कल्याण पाठक हास्पिटल, पीपुल हेरिटेज हास्पिटल, बोन मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, श्री कृष्णा हास्पिटल, पुष्पांजलि हास्पिटल, अमित जग्गी हास्पिटल, शकुंतला देवी नर्सिंग होम, कैलाश कांत हास्पिटल, सार्थक नर्सिंग होम, आगरा हार्ट सेंटर, उपाध्याय हास्पिटल, नवदीप हास्पिटल, अमरनाथ हास्पिटल,.