आगरालीक्स…वैकुंठ एकादशी पर खुला वृंदावन के रंगजी मंदिर का वैकुंठ द्वार, भगवान रंगनाथ ने दिए भक्तों को अलौकिक दर्शन..
वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में आज वैकुंठ एकादशी के अवसर पर मंदिर में वैकुंठ द्वार को खोला गया. साल में एक बार खुलने वाले वैकुंठ द्वार पर विराजमान होकर भगवान ने भक्तें को दर्शन दिए. भक्त भी भगवान के इस अलौकिक दर्शन से खुद को रोक न सके और भारी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचे. मान्यता है कि वैकुंठ द्वार से जो भक्त निकलता है, उसे वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है.
देर रात निकली भगवान की सवारी
वैकुंठ उत्सव की शुरुआत देर रात भगवान रंगनाथ की मंगला आरती के साथ हुई. इसके बाद सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भगवान रंगनाथ माता गोदा जी के साथ परंपरागत वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच निज मंदिर से पालीकी में विराजित होकर वैकुंठ द्वार पहुंचे. मंदिर के महंत गोवर्धन रंगाचार्य जी के नेतृत्व में सेवायत पुजारियों ने पाठ किया.