Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Valentine week celebration in Agra : Diamond ring, costly mobile in demnad #agranews
आगरालीक्स… वैलेंटाइन-वीक में गिफ्ट भी अब हाई-फाई हो गए हैं। महंगे मोबाइल फोन, हीरे और सोने की रिंग, ब्रेसलेट युवाओ की पहली पसंद बने हुए हैं। गुलाब और कार्ड पुराने जमाने का की चीज.
वैलेंटाइन डे के मौके पर पहले गुलाब के फूल, कार्ड, परफ्यूम सहित अन्य गिफ्ट आइटम प्रेमी युगल एक दूसरे को दिया करते थे। बदलते जमाने के साथ प्यार के इजहार के तरीके बदल गए हैं। गिफ्ट गैलरियों में अन्य आइटमों ने जगह ले ली है।
युवाओं में महंगा गिफ्ट देने का चलन बढ़ा
वैलेंटाइन-वीक को लेकर एक सर्राफा कारोबारी ने बताया कि अब आभूषण की दुकानों पर युवा वर्ग सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी कर रहा है। युवतियों के लिए हीरे और सोने की रिंग तो हैं। नेकलेस भी तरह-तरह के हैं।
मध्यम वर्ग के लिए हेयरपिन औऱ चांदी का ब्रेसलेट
साथ ही मध्यम वर्ग का प्रेमी युगल कम से कम 14 कैरेट के सोने की छोटी वस्तु के रूप में नाक की लोंग, रिंग, सोने-चांदी की हेयरपिन, गले की चेन, लॉकेट भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। युवकों के लिए चांदी का ब्रेसलेट भी इस समय ट्रेंड कर रहा है।
टेबलेट और लैपटॉप भी इस पसंद में शामिल
प्रेमी युगल महंगे मोबाइल फोन, टेबलेट, लैपटॉप भी देने से नहीं हिचकिचा रहा है और न प्रेमी युगल में महंगी चीजों को लेने-देने में किसी प्रकार की हिचकिचाहट है क्योंकि इन चीजों के साथ वह वीडियो चैट, फोटो कलेक्शन के साथ अपने प्रोफेशन में इन चीजों का इस्तेमाल कर लेता है।
महंगी वस्तुओँ के साथ गुलाब का फूल जरूर
वैलेंटाइन-डे पर गुलाब के फूल का अपना क्रेज पूरी तरह से बरकरार है। युगल एक दूसरे को कितना भी महंगा गिफ्ट दे दे लेकिन उसके साथ एक रोज देना नहीं भूलता है। हालांकि अब एक गुलाब की कीमत भी काफी ज्यादा हो गई है।