आगरालीक्स…दिल्ली में मेट्रो स्टेशन की छत से नीचे कूदी युवती. दिल दहला देने वाला वीडियो…युवती की सुसाइड की कोशिश को लेकर मालूम पड़ा ये भावुक कर देने वाला सच
दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन का मामला
दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना सुबह करीब सात बजे की है. जब एक 25 साल की युवती मेट्रो स्टेशन की छत के एक हिस्से पर पहुंचकर खड़ी हो गई थी. सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे देखा तो वे सब मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तुरंत कंट्रोलर, मेट्रो कंट्रोल, क्लस्टर इंस्पेक्टर और लाइन आईसी को सूचित किया. पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने काफी देर तक युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मानी. उसके न मानने पर सुरक्षाकर्मियों ने फौरन नीचे एक मोटा कंबल बिछाकर कुछ लोगों को तैयार रखा. जैसे ही युवती नीचे कूदी नीचे मौजूद लोगों ने उसे कंबल पर ले लिया. युवती नीचे गिरते ही बेहोश हो गई. सुरक्षाकर्मियों के प्रयास से उसे ज्यादा चोट नहीं आई.
मूक बधिर है युवती, नौकरी छूटने से थी परेशान
मेट्रो स्टेशन से कूदी युवती का नाम दीया है, वह पंजाब की रहने वाली है और मूक-बधिर है. उसके माता-पिता भी मूक-बधिर बताए गए है. ये गुड़गांव में फ्लिपकार्ट में काम करती थी, लेकिन कुछ दिन पहले इसकी नौकरी छूट गई थी. तबसे काफी परेशान थी. बुधवार को ही पंजाब से आई थी. दिल्ली-एनसीआर में कहां रह रही थी, यह अभी कन्फर्म नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है.