Video and Photo: Light and sound show for G20 guests at Agra Fort…#agranews
आगरालीक्स…आगरा किला में जी20 मेहमानों के लिए हो रहा लाइट एंड साउंड शो. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मेहमानों ने लिया आनंद. वीडियो देखें
आगरा में जी 20 मेहमानों की इस समय जबर्दस्त तरीके से मेहमाननवाजी हो रही है. शुक्रवार को शाही और रॉयल वेलकम के बाद आज आगरा किला में जी20 मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है. किले को खूबसूरत बनाया गया है. लाइट और साउंड शो में कलाकारों द्वारा शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. ब्रज की संस्कृति से लेकर देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जी20 मेहमानों के सामने पेश की जा रही हैं और मेहमान इसका लुत्फ उठा रहे हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल रहीं.