आगरालीक्स…आगरा में दो शो बुक कर 500 लोगों को फ्री दिखाई ‘द केरला स्टोरी’. देखें वीडियो. कैबिनेट मंत्री ने कहा—देश की हर बेटी और हर माता—पिता को देखनी चाहिए यह फिल्म
जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति ने फ्री दिखाई मूवी
हर चेहरे पर फिल्म देखने से पहले उत्सुकता थी और फिल्म देखने के बाद मन में केरल की बेटियों के साथ हुए अन्याय और क्रूरता के प्रति पीड़ा और देश के प्रति समर्पण का भाव। जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आज एसआरके मॉल (ओमेक्स) में सिंधी समाज के 500 लोगों को दो हॉल बुक कर द केरला स्टोरी फ्री दिखाई गई। जिसे देखने के बाद विशेषकर बेटियों व महिलाओं के चेहरे पर कुछ ऐसे ही भाव नजर आए। फिल्म देखने के प्रति लोगों में खासा उत्साह दिखा, फिल्म देखने के बाद लोगों का कहना था देश के हर व्यक्ति को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, जिससे देश की बेटियां परिपक्व तरीके से आगे बढ़ें और धोखे का शिकार न हों।
इस मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि यह फिल्म देश की हर बेटी को ही नहीं बल्की हर माता-पिता को भी देखनी चाहिए। और इस बात को समझना चाहिए की जीवन में हर जगह सरलता और मासूमियत नहीं चलती। अपने साथ होने वाले छलावे और धोखे से बचने के लिए चतुराई और लोगों को पहचानने की भी समझ होना जरूरी है। वहीं जय झूलेलाल मेलाकमेटी के सर्व व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी ने कहा कि जल्दी ही समिति देश में समाज का नाम रोशन करने वाली आगरा की बेटी सोनिया बालानी को आगरा बुलाकर सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। मधु बघेल ने कहा कि राजनीतिक व विशेष समाज का दबाव होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री इस फिल्म को बनाने के लिए बधाई की पात्र है। अवसर पर मुख्य रूप से प्रीति उपाध्याय, गिरधारीलाल भगत्यानी, जयप्रकाश धर्मानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, सुनील करमचंदानी, महेश मंगरानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, अजय बनवारी, भगवान दास आवतानी, लक्ष्मनदास भावनानी, हरीश टहलियानी, सुन्दर चेतवानी, संजय नोतनानी आदि उपस्थित थे।